आजकल अपनी Online Privacy को Secure रखना बहुत जरूरी हो गया है.इसका मुख्य कारण यह है कि कोई भी Person, Internet की मदद से आपके Personal Informations को Access कर सकता है।और आपके Personal Informations का दुरूपयोग कर सकता हैं।आपका Online Data कभी भी किसी के गलत हाथों में पड़ सकता हैं। आपकी एक छोटी सी चूक के लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं।
Online Privacy Tips
हमारी पिछली पोस्ट में हमने आपको Online Privacy क्या है और अपना Data Online Secure कैसे करें? इसके बारे में बताया था। और आज की इस पोस्ट में हम आपको 20+Online Privacy Tips बताएंगे।

1. सभी Sites और Portals में Login करने के लिए एक Strong और Unique Password का यूज करें मतलब कि आपको एक Password Manager का use करना चाहिए। Because ये आपकी Privacy को Secure रखने के लिए जरूरी है।
2. ऐसे Emails जो कि आपको Invalid लग रहे हैं , उन पर कभी भी direct click मत करें। बेहतर होगा कि आप अपने संबंधित account में direct login करें।
3. आपको हमेशा एक VPN Connection का उपयोग करना चाहिए। बेहतर होगा कि आप कोई Paid VPN का उपयोग करें।
4. अपने सभी Applications को Up-To-Date रखिए और Secured Browsers जैसे कि Chrome or Firefox का ही use कीजिए।
5. कुछ भी Download करने से पहले उसकी जांच पड़ताल कर लें, Because कुछ Sites Digital Contents की आड़ में Viruses Download करवा देती हैं।जो बाद में आपकी devices को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
-
How Hackers Attack On Your Data? In Hindi
-
Ethical Hacking In Hindi || Top 5 Android Hacking Tools
-
Some Interesting Android Phone Tips & Tricks In Hindi
6. आजकल सभी social sites 2-factor authentication की सुविधा प्रदान कर रही हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप भी 2-factor authentication का use करें।
7. अपने Browser की Java Script को Disable कर दें और Browser में Flash के लिए “click to play” का use करें।
8. अपने पूरे सिस्टम के Data का Backup रखें जिससे आप को किसी प्रकार के Data Loss होने पर दिक्कत ना हो।
9. अापको अपने Browser की Cookies को हमेशा Delete कर देना चाहिए क्युकी इससे ही Websites आपको पहचानती है।
10.अगर आप Private Browsing करना चाहते हैं तो Google के सिवा Duck Duck Go Search Engine एक Best Option है।
11. इसके अलावा आपको Alternative Browsers का भी यूज करना चाहिए जैसे- Dooble, Comodo Dragon और SRWare Iron ये कुछ बेस्ट browser हैं।
12. आपको किसी अच्छी encrypted cloud services का use करना चाहिए। SpiderOak एक बेस्ट encrypted cloud service प्रोवाइड करती है। क्युकी ये आपको, आपके data को locally encrypt करने की सुविधा देता।
13. अपने System में एक Firewall install करके रखें।अपने Computer में Anti-Viruses का Use करें क्योंकि Anti-Virus Programs आपके System को Virus Attacks से बचाते हैं।
14. Apk file को कभी कभी Untrusted Sources से install मत करें। Apps इनस्टॉल करने के लिए सिर्फ trusted sources का ही उपयोग करें।
15. आपको कभी भी अपना social security number or SSN किसी के साथ share नहीं करना चाहिए।यहां तक कि आपको अपने SSN की last 4 Digits भी किसी के साथ नहीं share करना चाहिए। क्युकी अगर किसी के पास SSN की last 4 Digits और आपका D.O.B है तो वो आसानी से entire number, guess कर सकता है।
16. आपको अपने सभी social network के activities को Private रखना चाहिए। जिससे सिर्फ आपके विश्वसनीय लोग ही आपके activities को देख सकें। इसके साथ ही साथ आपको social media पर सभी unknown friend requests को accept नहीं करना चाहिए।
17. आपको कभी भी Credit Card Purchases के साथ अपना Zip Code नहीं Provide करना चाहिए। सिर्फ trusted sites पर ही अपने details को इंटर करें।
18. अगर आप Password Security Question का setup कर रहे हैं तो कभी भी exact details ना इंटर करे, क्युकी आपकी details कोई भी आसानी से जान सकता है।
19. किसी भी unknown site पर sign up करने के लिए अपना Real Email ना दें, तो ही अच्छा होगा।ऑनलाइन कई ऐसी साइट्स है जो आपको Disposal Emails की सुविधा प्रदान करती हैं। उनका ही उपयोग करें।
20. अपनी पर्सनल डिटेल्स को कभी भी किसी अजनबी के बाद share ना करें।आपको ऑनलाइन Honey Traps से बचके रहना चाहिए।
21. और post के अंत में – ऐसी sites से दूर रहें जो आपके Contact details या Home Details के बदले आपको कुछ Reward points प्रदान करता है। हो सकता है कि वे sites आपकी data को sell कर रहे हों।
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो एक शेयर तो बनता हैं , इसलिए कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही उपयोगी जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग HindiProHelp को सब्सक्राइब करना ना भूले। अपने मूल्यवान विचार कॉमेंट में जरूर व्यक्त करें।
Thanks for sharing this post brother.
Sir really main aapki is post ka kafi time se wait kar rha tha.
Thanks for sharing.
Nice article Bro aapne bahut achi or Useful Information share ki hai.
Welcome bro keep visiting HindiProHelp
Nice article brother.
Aapki site real kafi achhi hai.
Mujhe aapka post likhne ka andaz bahut achha lga.
Kya disposal email ke liye koi app hai?
very helpfull article sir
Thnx Bro and Keep Visiting!!!
Sir Aapne Kafi UseFul Jankari Share Ki hai.
Thanks For Sharing.
आपकी ये पोस्ट काफी अच्छी है।
ऐसी ही पोस्ट्स शेयर करते रहिए!
Nice Article And Thanks For Information
Sir Pls Data Privacy se related ek post kijiye.
I m waiting sir.
yes, mein kuch din me karne wala hu ek or Data Privacy post